-
Posted by
upendra singh January 4, 2024 -
242 views
उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट__एक तरफ गुरु शिष्य का रिश्ते गंगाजल की तरह पवित्र माना जाता है।गुरु कुम्भार होता है जो छात्र रूपी घड़ा को आकार देता है।लेकिन इन समय गुरु और शिष्य की रिस्तो में शर्मसार कर देने वाली खबरे आ रही है। वैसे ही एक मामला सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां एक छात्रा के द्वारा फीस के रूप में दस हजार रुपया नही देने पर शिक्षक ने छात्रा से शादी रचा ली है।शिक्षक के द्वारा बताया गया है की छात्रा के पास हमारा हमारा दस हजार रूपया फीस हुआ था।छात्र गरीब होने के चलते हमारी फीस नही दे पाई जिससे हम उससे शादी कर लिए अब उससे घर का काम करवा के पैसे वसूलेंगे।वायरल वीडियो में शिक्षक कुर्ता और धोती पहने हुए नजर आ रहे हैं तो छात्रा स्कूल ड्रेस में नजर आ रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद लोग शिक्षक को भला बुरा कह रहे हैं तो कुछ लोग दोनों के मजे ले रहे हैं। बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब शिक्षक और छात्रा के अफेयर की खबरें सामने आई हों। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।