संजीव जैन
"अच्छी थी, पगडंडी अपनी, सड़कों पर तो, जाम बहुत है!!
फुर्र हो गई फुर्सत, अब तो, सबके पास, काम बहुत है!!
नही बचे, कोई सम्बन्धी, अकड़,ऐंठ,अहसान बहुत है!!
सुविधाओं का ढेर लगा है यार, पर इंसान परेशान बहुत है!!\ud83d\udc9e
" गाँव "
मनोज जैन
दुनियां का सबसे छोटा संविधान अमेरिका का है
केवल 13 पन्नों का
उससे भी छोटा संविधान योगी जी का है केवल दो लाइन का
कायदे में रहोगे तो ही फायदे में रहोगे
sanjay jain
किसी का अपमान करके जो सुख मिलता है
वह थोड़े समय का होता है …लेकिन किसी को
सम्मान देकर जो आनंद मिलता है
वह जीवन भर साथ रहता है !
राजू मिश्रा
हमारी तुम्हारी क्या ही बराबरी
हम तो AK 47 के सामने मृत्यु निश्चित होने पर भी अपना धर्म हिन्दू ही बताते हैं
तुम तो दुकान चलाने के लिए नाम बदल लेते हो
मोहन सिंह
पाकिस्तान कह रहा है कि वह सिंधु नदी जल समझौता पर भारत पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कानूनी कार्रवाई करेगा।
अबे दोगलों चीन ने मेकाँग नदी पर 22 डैम बनाकर वियतनाम और कंबोडिया को बर्बाद कर दिया।
वियतनाम की मेकोंग झील सुखा दिया जिस पर 20 लाख लोग पलते थे।
कंबोडिया वियतनाम अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में गए।
अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने चीन का क्या उखाड़ लिया ?
अरे मूर्ख यह वह युग है, जिसकी लाठी उसकी भैंस
Sahil Mittal
@_user_79653 आपसे निवेदन है कि inbook customer support में improvement कीजिए,, और Inbook ऐप में कुछ issues आ रहे है प्रोफाइल dp change करते टाइम। उस issue को भी ठीक करें।
जय श्री राम