Anuj Gangwar
(owner)
इनबुक शोसलमीडिया प्लेटफार्म पर यूजर्स इतने कम क्यों है..??
Amrit Pal
डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा धमकी के अंदाज़ में दिए बयान के बाद भारत की प्रतिक्रिया इस समय चर्चा में है। दरअसल ट्रंप की इच्छा थी कि इस धमकी के बाद सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें फ़ोन करेंगे लेकिन सिवाय राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी तक ने ट्रम्प के बयान को गंभीरता से नहीं लिया। यहाँ तक विदेश मंत्री अथवा कॉमर्स मंत्री ने भी कुछ नहीं बोला। बल्कि हद तब हो गई जब कॉमर्स मिनिस्ट्री ने एक पत्र जारी किया, जिसमें नीचे किसी का हस्ताक्षर भी नहीं था और यह भी नहीं लिखा था कि यह पत्र आखिर किसको संबोधित कर रहा है। पत्र को इस तरह से डिज़ाइन किया गया था जैसे कि मंत्रालय के किसी छोटे स्तर के बाबू के इसे तैयार किया हो। यहाँ तक USA की जगह US लिखा गया, अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम को भी नहीं लिया गया और स्पष्ट रूप से लिखा गया कि भारत सरकार वह करेगी जो उसके किसानों और मध्यम और छोटे व्यापारियों के हित में होगा।
स्पष्ट है कि 1991 में डंकेल प्रस्ताव की असफलता के बाद अमेरिका फिर से भारत की खेती को अपने शर्तों पर कराना चाहता है। इसलिए लगातार अमेरिका कृषि क्षेत्र को लेकर भारत पर अपना दबदबा बनाने के प्रयास में है। उस समय कांग्रेस की सरकार ने इस प्रस्ताव को न केवल स्वीकार कर लिया था बल्कि इसके दुष्प्रभाव भी कुछ स्थानों पर दिखाई देने शुरू हो गए थे, यह बात अलग है जगह जगह शुरू हुए किसान आंदोलनों ने सरकार को चार साल के भीतर ही डंकेल प्रस्ताव वापिस लेने पर मजबूर कर दिया था।
जो प्रस्ताव कांग्रेस सरकार भारत पर लागू नहीं करा सकी, उसके भाजपा सरकार में लागू कराने का सपना अमेरिका द्वारा देखना एक दिवास्वप्न से ज़्यादा कुछ नहीं है। हाँ, यह बता महत्वपूर्ण है कि गांधी परिवार तब भी डंकल प्रस्ताव के साथ था और आज़ भी है। इनके देशद्रोह में कोई कमी नहीं हुआ है। अच्छी बात यह है कि तमाम कांग्रेस के नेताओं में स्वयं को राहुल गांधी की लाइन से अलग रखा है।
Ankit Gupta
*अकबर बीरबल हमेशा की तरह टहलने जा रहे थे।*
*रास्ते में एक तुलसी का पौधा दिखा, मंत्री बीरबल ने झुक कर प्रणाम किया ।*
*अकबर ने पूछा कौन हे ये ?*
*बीरबल -*
*मेरी माता है।*
*अकबर ने तुलसी के झाड़ को उखाड़ कर फेक दिया और बोला कितनी माता हैं तुम हिन्दू लोगों की ?*
*बीरबल को उसका जबाब देने की एक तरकीब सूझी ।*
*आगे एक बिच्छुपत्ती (खुजली वाला) झाड़ मिला!*
*बीरबल उसे दंडवत प्रणाम कर, कहा -*
*जय हो बाप मेरे ।*
*अकबर को गुस्सा आया .....*
*दोनों हाथों से झाड़ को उखाड़ने लगा ।*
*इतने में अकबर को भयंकर खुजली होने लगी तो बोला: बीरबल ये क्या हो गया ?*
*बीरबल ने कहा :*
*आप ने मेरी माँ को मारा इस लिए ये गुस्सा हो गए ।*
*अकबर जहाँ भी हाथ लगता वहाँ पर उसे खुजली होने लगती ।*
*अकबर बोला : बीरबल जल्दी कोई उपाय बताओ ।*
*बीरबल बोला :*
*उपाय तो है लेकिन वो भी हमारी माँ है । उनसे विनती करनी पड़ेगी ।*
*अकबर बोला :*
*जल्दी करो ।*
*आगे गाय खड़ी थी बीरबल ने कहा :*
*गाय से विनती करो कि हे माता,*
*दवाई दो ?*
*गाय ने गोबर कर दिया ।*
*अकबर के शरीर पर उसका लेप करने से फौरन खुजली से राहत मिल गई ।*
*अकबर बोला : बीरबल अब क्या राजमहल में ऐसे ही जायेंगे ?*
*बीरबल ने कहा :*
*नहीं बादशाह हमारी एक और माँ है । सामने गंगा बह रही थी ।*
*आप बोलिए हर हर गंगे .....*
*जय गंगा मईया की ..... और कूद जाइए ।*
*नहा कर अपने आप को तरोताजा महसूस करते हुए अकबर ने गंगा मैया को नमन किया तो बीरबल ने अकबर से कहा "महाराज ये तुलसी माता, गौ माता, गंगा माता तो जगत जननी है सबकी माता हैं बिना भेदभाव सबका कल्याण करने वाली हैं ।*
*इनको मानने वालों को ही "हिन्दू" कहते हैं ।*
*हिन्दू एक "संस्कृति" है, "सभ्यता" है ।सम्प्रदाय नहीं ।*
*गौ, गंगा, गीता और गायत्री का सम्मान कीजिये .....*
*ये सनातन संस्कृति के प्राण स्तंभ है ।*